Rasoi Me Kaun Tha Lyrics - Ankush Raja | Nisha Singh | Bhojpuri Song 2020

Rasoi Me Kaun Tha Lyrics in Hindi and English is a latest bhojpuri song 2020 sung by Ankush Raja in his beautiful voice. Dhokha Diya Tune Sidhe Sadhe Boyfriend Ko is also bhojpuri Hindi Song By Bhojpuri Singer Ankush Raja & Nisha Singh Based On “Rasode Me Kaun Tha” from the serial Sath Nibhana sathiya. Lyrics of this bhojpuri song penned by  Kashyap While Music of this beautiful song is given by Arya Sharma.

Rasoi Me Kaun Tha Lyrics - Ankush Raja | Nisha Singh | Bhojpuri Song 2020
Rasoi Me Kaun Tha Lyrics


Singer Ankush Raja & Nisha Singh
Music Arya Sharma
Song Writer Akhilesh Kashyap

Rasoi Me Kaun Tha Lyrics

बोलो कौन था ?
बोलो कौन था ? क्या ?
बोलो कौन था ? कौन था ?

कल तेरे साड़ी पे जूस गिरा था
(हाँ गिरा था)
और तुम दोबारा नहाने गई थी
(हाँ बिलकुल गई थी)

कल तेरे साड़ी पे जूस गिरा था
और तुम दोबारा नहाने गई थी
कोई खिड़की से किचन में झाँक रहा था
बोलो कौन था ? अरे !
बोलो कौन था ? तेरा भूत था
बोलो कौन था ? तेरा भूत था, अरे

अरे अपना ही कोई आया था
कौन था ?
टोमेटो सूप लाया था

अरे अपना ही कोई आया था
टोमेटो सूप लाया था
जब मुझपे इतना मरते हो
फिर ऐसे शक क्यों करते हो
बिलिव नहीं तो देख लो
घर का सारा कैमरा ऑन था

बोलो कौन था ? पता नहीं !
कौन था ? नहीं बताउंगी !
तेरा भाई था ? नहीं !
तेरा दोस्त था ? नहीं !
तेरा यार था ? नहीं !
तेरा प्यार था ? या या यू नो !

तेरा भाई तेरा दोस्त तेरा यार तेरा प्यार
बोलो कौन था ? पागल हो क्या !
बोलो कौन था ? अरे यार !

धोखा दिया तूने सीधे-साधे बॉयफ्रेंड को
धोखा दिया तूने होने वाले हसबैंड को
धोखा दिया तूने सीधे-साधे बॉयफ्रेंड को

मेरे पे भरोशा कभी किया नहीं
बोलने का टाइम तूने दिया नहीं
लाइफ का मज़ा कभी लिया नहीं
सच्चा वाला प्यार तू तो किया नहीं
ह हा हा पागल

इतना क्यू तुम डरे हुए हो
ना ही वो कोई डॉन था
बोलो कौन था ? ओहो !
बोलो कौन था ? अरे मेरे बाप !

तेरा कजिन था ? ना
तेरा सजन था ? नो नो
तेरा ददन था ? ये कौन है ?
की तेरा मदन था ? ये कौन है ?

तेरा कजिन, तेरा सजन, तेरा ददन, तेरा मदन
बोलो कौन था ? गर्दन मत फाड़ो !
बोल कौन था ?
चुप मई भी चिलाऊ क्या ?
यार प्यार पे भरोशा करो, कब सीखोगे भरोशा करना !

बोलो कौन था ? अरे टोपा का हो ?
धोखा दिया तूने सीधे-साधे बॉयफ्रेंड को
धोखा दिया तूने होने वाले हसबैंड को
धोखा दिया तूने सीधे-साधे बॉयफ्रेंड को

आज तुझे सब कुछ बताना पड़ेगा
ब्रेक-उप कर लूँगा पछताना पड़ेगा
(टोपा हो का एकदम से)

एक राज का बात बताती हूँ
थोडा डिटेल में समझाती हूँ
भाभी के भईया आये थे
जो बचपन से खेलाये थे
अब तो क्लियर हो गए हो
पूछना ना कौन था

बोलो कौन था ?
बोलो कौन था ?
अरे यार मई तो बताई, था भाभी का भाई
अच्छा कोई बात नहीं, कश्यप नहीं न था
अरे नहीं यार चलो डिनर पे चलते है
आई लव यू


Previous
Next Post »
close